पोषण अभियान 2020 के तहत वाग्धारा संस्था द्वारा 15 दिवसीय पोषण शिविर

घाटोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोलियावाडा में बाल पंचायत का गठन किया गया
September 25, 2020
Kids elect their own Bal Panchayat (children’s parliament)
September 28, 2020
घाटोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोलियावाडा में बाल पंचायत का गठन किया गया
September 25, 2020
Kids elect their own Bal Panchayat (children’s parliament)
September 28, 2020

पोषण अभियान 2020 के तहत वाग्धारा संस्था द्वारा जनजातीय क्षेत्र में कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से समुदाय आधारित कुपोषण प्रबन्धन के अंतर्गत बाल कुपोषण उपचार के लिए सामुदायिक आधारित पहल “15 दिवसीय पोषण शिविर” का आयोजन किया जा रहा है I जिसमे वहां पर कुपोषित बच्चें अपनी माताओं के साथ आते है और रोजाना 2 घंटे तक वही अलग अलग गतिविधि में भाग लेते है I जिसमें वहां पर माताओं के द्वारा परम्परागत खाद्य वस्तुओं को लेकर पोषण की रंगोली सजाई जाती है और उनसे मिलने वाले पोषण पर चर्चा की जाती है एवं वहीं पर उपस्थित कुपोषित बच्चों का वजन व लम्बाई का माप लिया जाता है I स्थानीय खाद्य सामग्री से भोजन तैयार किया जाता है और बच्चों को खिलाया जाता है I घर पर ले जाने के लिए सभी बच्चों के लिए सुखा पोषाहार (पोष्टिक आहार) भी दिया जा रहा है, जिसको मानगढ़ किसान उत्पादक संघ (Farmer Producer Organisation) द्वारा बनाया जा रहा है I अलग अलग प्रकार की खेल गतिविधियों के माध्यम  से वहां पर बच्चों का मनोरंजन भी किया  जा रहा है ताकि बच्चों का जुड़ाव नियमित बना रहे I शिविर में उपस्थित माताओं को सन्दर्भ व्यक्ति द्वारा जानकारी दी जा रही है कि कैसे खुद ही बच्चे की देखभाल सही तरीके से कर और उसको पोष्टिक आहार देकर उनको  कुपोषण से बाहर लाया जा सकता है और साथ ही परिवार स्तर पर पोषण बगिया का निर्माण करने के बारे में भी बताया गया है ताकि समय पर पोष्टिक और ताज़ा सब्जियां वहीं से प्राप्त हो सके I