घाटोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोलियावाडा में बाल पंचायत का गठन किया गया

धरती पुत्रो ने वाग्धारा द्वारा निर्मित जनजातिय विकास मंच के माध्यम से लगाई मदद की गुहार
September 20, 2020
पोषण अभियान 2020 के तहत वाग्धारा संस्था द्वारा 15 दिवसीय पोषण शिविर
September 26, 2020
धरती पुत्रो ने वाग्धारा द्वारा निर्मित जनजातिय विकास मंच के माध्यम से लगाई मदद की गुहार
September 20, 2020
पोषण अभियान 2020 के तहत वाग्धारा संस्था द्वारा 15 दिवसीय पोषण शिविर
September 26, 2020

दिनांक 24.09.20 को घाटोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोलियावाडा में वाग्धारा संस्था द्वारा बच्चों की भागीदारी बढ़ाने और उनको अपनी बात रखने का मंच प्रदान करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पंचायत मुख्यालय पर बाल पंचायत का गठन किया गया l जिसमें 10 बालक व 10 बालिकाओ का चयन किया गया I चयन के लिए स्थानीय पंचायत के अलग अलग फलों के बच्चों ने चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से बाल मतदान पेटी बनाकर वोट डाले और जिसमे बाल सरपंच, बाल उप सरपंच तथा बाल सचिव का चयन किया गया l चयन में बाल सरपंच जीतमल, बाल उपसरपंच बादल डिण्डोर एवं बाल सचिव केसर कुमारी का चयन किया गया l अन्य सदस्यों को बाल पंचायत के बाल पंच बनाये गये I

वाग्धारा के सहजकर्ता नरेश बुनकर ने बताया की अभी कोरोना महामारी में विद्यालय भी बंद है और इस वजह से बच्चों का आपसी संवाद भी छुट चूका है इसी को ध्यान में रखते हुए बाल पंचायत के माध्यम से बच्चों के लिए एक मंच तैयार करेंगे जहां वह अपनी समस्याओं पर चर्चा करें और उस पर समझ बना सके और बच्चों की सहभागिता बढ़ाए I ग्राम पंचायत में शिक्षा, बाल तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह, दुर्व्यवहार, शोषण, स्कूल से ड्रॉपआउट, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है इत्यादि  मुद्दों पर चर्चा करना शुरू करे l साथ ही साथ वर्तमान परिस्थिति के अनुसार बच्चों की मानसिक स्थिति पर चर्चा करना और खेल-कूद और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा l समय समय पर पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक में भागीदारी निभाकर बाल अधिकार के मुद्दों को रखना ताकि उनका समाधान किया जा सके और पंचायत में बाल मित्र वातावरण का निर्माण हो सके I वाग्धारा संस्था के बाल अधिकार थीम लीडर माजिद खान ने बताया की संस्था द्वारा गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्य की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर बाल पंचायत का गठन किया जा रहा है ताकि सभी बच्चों को अपनी बात रखने का मंच प्राप्त हो सके और उनकी भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके I