Kids elect their own Bal Panchayat (children’s parliament)

पोषण अभियान 2020 के तहत वाग्धारा संस्था द्वारा 15 दिवसीय पोषण शिविर
September 26, 2020
गाँधी जी द्वारा बताये गये सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
October 2, 2020
पोषण अभियान 2020 के तहत वाग्धारा संस्था द्वारा 15 दिवसीय पोषण शिविर
September 26, 2020
गाँधी जी द्वारा बताये गये सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
October 2, 2020

बच्चों ने मतदान कर चुनी अपनी बाल पंचायत

आज दिनांक 26.09.20 को घाटोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अमरथून में वाग्धारा संस्था द्वारा बच्चों की भागीदारी बढ़ाने और उनको अपनी बात रखने का मंच प्रदान करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पंचायत मुख्यालय पर  बाल पंचायत का गठन किया गया l जिसमें 10 बालक व 10 बालिकाओ का चयन किया गया और उन बच्चों द्वारा चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से बाल मतदान पेटी बनाकर वोट डाले गए और बाल सरपंच, बाल उप सरपंच तथा बाल सचिव का चयन किया गया l जिसमे बाल सरपंच पूंजीलाल 12 मतों से, बाल उपसरपंच आशा कुमारी  9 मतों से एवं बाल सचिव दीपिका चरपोटा 23 मतों से विजयी रहे l अन्य सभी सदस्यों को  बाल पंच निर्वाचित किया गया I 

वाग्धारा के सहजकर्ता सोना ताबियार ने बताया की अभी कोरोना महामारी में विद्यालय भी बंद है और इस वजह से बच्चों का आपसी संवाद भी छुट चूका है, इसी को ध्यान में रखते हुए बाल पंचायत के माध्यम से बच्चों के लिए एक मंच तैयार करेंगे जहां वह अपनी समस्याओं पर चर्चा करें और उस पर समझ बना सके I नरेश बुनकर ने बताया की बाल पंचायत के साथ अब नियमित संवाद किया जाएगा जिससे बच्चों की सहभागिता बढ़ेगी और ग्राम पंचायत में शिक्षा, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल दुर्व्यवहार व शोषण, शिक्षा से वंचित, जरूरतमंद को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ नहीं मिलना इत्यादि  मुद्दों पर चर्चा करना शुरू करेंगे l

संस्था के बाल अधिकार विशेषज्ञ माजिद खान ने बताया की बाल पंचायत की मदद से गाँव में वर्तमान परिस्थिति के अनुसार बच्चों की मानसिक स्थिति पर चर्चा और खेल-कूद एवं  मनोरंजक गतिविधियों  का आयोजन भी किया जाएगा l बच्चों से जुड़े हुए जो भी मुद्दे चर्चा में निकलकर आएँगे उनको पंचायत स्तर पर गठित बाल संरक्षण समिति के समक्ष रखकर उचित समाधान के लिए सहयोग भी लिया जाएगा ताकि पूरी पंचायत में एक बाल मित्र वातावरण का निर्माण किया जा सके l

इस दौरान समुदाय से उपस्थित सदस्यगण में उपसरपंच रावजी चरपोटा, पंचायत सहायक हरिशंकर, ग्राम विकास बाल अधिकार समिति अध्यक्ष नारायण लाल, पूर्व उपसरपंच गौतम लाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उमिषा चरपोटा, समस्त वार्डपंच केसरीमल, गौतमलाल, राजमल, नारुभई, कमलेश व लालसिंह सहित गाँव के बच्चें भी उपस्थित थे I