वागड़ क्षेत्र में विलुप्त हो रही पेड़ पौधो की प्रजातियों को बचाने हेतु जनजातीय स्वराज संगठनो के तत्वाधान में बहुउद्देश्य पौध रोपण अभियान का शुभारम्भ वाग्धारा संस्था सचिव श्री जयेश जोशी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर अभियान की शुरुवात की गई | श्री जयेशजी ने बताया की इस अभियान के अंतर्गत 1000 गावों की 20000 महिला किसानों को आम, अमरुद, निम्बू , कटहल, जामुन एवं पपीता के कुल दो लाख पौधे वितरण कर लगवाये जायेंगे, ताकि जनजातिय परिवार कोरोना महामारी जैसी स्थिति में फल, फुल, सब्जी, चारा, जलाऊ लकड़ी, इमारती लकड़ी आदि के जरुरत को पूर्ण कर आत्मनिर्भर बन सके |
इस दौरान संस्था के वरिष्ट कार्यक्रम प्रबंधक श्री सोहन नाथ ने बताया की कि हर गाँव में संस्था द्वारा 20 महिला कृषको का सक्षम समूह बनाया गया है एवं अभियान के तहत सभी महिला किसानो को 10 – 10 बहुदेश्य पौधे दिए जायेगे | यह अभियान बाँसवाड़ा जिले के आनंदपुरी, घाटोल, कुशलगढ़, सज्जनगढ़, गांगरतलाई, मध्यप्रदेश के बाजना, थांदला, गुजरात के फतेहपुरा तक अभियान पहुँचेगा | श्री पांचाभाई पटेल ने बहुउद्देश्य पौधों को लेकर समन्वित खेती तंत्र के अंदर उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, श्री पटेल ने बताया कि एक किसान की खेती,परिवार का पोषण,किट - प्रबंधन, उर्वरक, जलाऊ ईधन, चारा , मिट्टी की गुणवत्ता, पानी, जानवर, जंगल आदि सारे अवयव कैसे परस्पर एक दुझे पर निर्भर है एवं मानव जीवन में इनका योगदान के बारे में जानकारी दी | इस कार्यक्रम के दौरान परमेश पाटीदार, माजिद खान, रोहित स्मित, कृष्णा, हेमंत, नरेश पाटीदार आदि उपस्थित रहे |
Subscribe to our newsletter!