गाँधी जी द्वारा बताये गये सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

आज दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को वाग्धारा परिसर, कूपडा में गांधीजी की 151वी जयंती मनाई गई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री एवं बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत सिंह मालविया ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए सभी को गांधीजी के जीवन को आत्मसात कर सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया |

संस्था सचिव जयेश जोशी ने गाँधी जी की ग्राम स्वराज की परिकल्पना से सभी को अवगत करवाया | इस दौरान संस्था सचिव ने बताया की हमारा जनजातीय समुदाय तो पहले से ही स्वराज के मूल्यों के साथ जी रहा था, परन्तु कई कारणों से समुदाय अब स्वराज के मूल्यों से दूर होता जा रहा है |

अतः वाग्धारा संस्था के मार्गदर्शन एवं जनजातीय स्वराज संगठनों के समेकित प्रयासों से जनजातीय समुदाय में गांधीजी के मूल्यों पर चलते हुए ग्राम स्वराज को पुन: स्थापित किया जा रहा है |

Subscribe to our newsletter!

Kids elect their own Bal Panchayat (children’s parliament)
September 28, 2020
जिले की पंचायत समितियों पर बाल पंचायत ने दिया बाल अधिकार मांग पत्र
November 21, 2020