जिले की पंचायत समितियों पर बाल पंचायत ने दिया बाल अधिकार मांग पत्र

गाँधी जी द्वारा बताये गये सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
October 2, 2020
World Soil Day – Celebrate the importance of soil as a critical component
December 22, 2020
गाँधी जी द्वारा बताये गये सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
October 2, 2020
World Soil Day – Celebrate the importance of soil as a critical component
December 22, 2020

जिले की पंचायत समितियों पर बाल पंचायत ने दिया बाल अधिकार मांग पत्र

विश्व बाल अधिकार दिवस के अवसर पर आज वाग्धारा एवं जनजातीय स्वराज संगठनो के संयुक्त तत्वाधान में आज बांसवाडा जिले की 5 पंचायत समितियों घाटोल, आनंदपुरी, गांगडतलाई, सज्जनगढ़ और कुशलगढ़ पर प्रधान पद के उम्मीदवारों को बाल अधिकार पर मांग पत्र बाल पंचायत एवं ग्राम विकास बाल अधिकार समितियों के सदस्यों द्वारा दिया गया। जिसके अंतर्गत बच्चो के द्वारा बच्चो के अधिकारों एवं उनके सामूहिक बाल हित्त के मुद्दो से प्रधान उम्मीदवारों को अवगत कराया गया और उनसे मांग पत्र में उम्मीद की गयी की यदि वे चुनाव में जीतते है और प्रधान पद पर आसीन होते है तो समुदाय के बच्चो हेतु उनकी कार्य योजना तैयार हो एंव उनके द्वारा बच्चो के मुद्दो को ध्यान में रखते हुए बाल हित्त में कार्य करें। बाल अधिकार मांग पत्र का प्रमुख उद्देश्य ये है की समुदाय स्तर पर बच्चो के जो चार अधिकार है उनसे जुड़ी हुई बाल सेवाए जैसे– शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व खेलकूद और बाल सुरक्षा हेतु समुदाय स्तर पर उनके (प्रधान पद उम्मीदवार) द्वारा बच्चो के चहुमुखी विकास हेतु सदैव प्रयास किए जाएं ताकि अपनी पंचायत समिति को बाल मित्र बना सके। इसके अलावा ये भी एक प्रयास रहेगा की उक्त जनप्रतिनिधियों को बाल संरक्षण के प्रति संवेदनशील किया जा सके।

इसके साथ ही उनसे ये भी आह्वान किया गया की जनजाति परिवेश में सरकारी विधालय और आंगनवाड़ीयो की जो दयनीय स्थिति है उस पर भी उनसे ध्यान आकर्षित करने को कहा गया, जिससे उन्हे अपने परिवेश के बच्चो की वास्तविक स्थिति का पता चल सके। उम्मीदवारों ने मांग पत्र को स्वीकार करते हुये बाल पंचायत और ग्राम विकास बाल अधिकार समिति के प्रतिनिधियों को यह विश्वास  दिलाया की यदि वो जीतकर आते है तो वो निश्चित रूप से बच्चो के अधिकारो एंव उनके विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।