Vagdhara Started Ambulance Service for Emergency Service for the Community

VAAGDHARA Donated 25 Oxygen Concentrators to the District Collector of Banswara
May 31, 2021
Need to work on the ground by connecting with the community to get rid of child labor
June 12, 2021

समुदाय हेतु आपातकालीन सेवा के लिए वागधारा संस्था ने शुरू की एंबुलेंस सेवा

आज वागड़ क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से समुदाय की जीवन रक्षा के लिए वागधारा संस्था द्वारा एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई। जिला कलेक्टर महोदय अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधिक्षक महोदय कावेन्द्र सिंह सागर, नगर परिषद सभापति महोदय जैनेंद्र त्रिवेदी एवं वागधारा संस्था सचिव जयेश जोशी के सानिध्य में एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर माननीय जिला कलेक्टर महोदय ने कोविड-19 के अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि जब बांसवाड़ा जिले को जरूरत पड़ी तब वागधारा संस्था को याद किया गया जिस पर संस्था द्वारा तात्कालिक कार्यवाही करते हुए 2 ऑक्सीजन प्लांट, 40 ऑक्सीजन कंसन्टेंटर, रेगुलेटर, रिफिल, मास्क आदि उपलब्ध करवाये गये। माननीय जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि वागधारा संस्था ने वर्तमान समय में वोलीयांटरो के द्वारा जो जन जागरुकता अभियान चलाया है वह बहुत ही बडा सराहनीय कदम है। संस्था सचिव महोदय जयेश जोशी ने बताया की आज अधिंकाश मामलो में एम्बुलेंस सेवा कि बडी महत्वपुर्ण भूमिका होती है, उसी पर हमारे द्वारा समुदाय के लोगो के लिए 24 घण्टे एम्बुलेंस सेवा कि शुरुआत कि जा रही है। जो की इस कोरोना काल में गांवों में लोगो के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी। वर्तमान समय में एम्बुलेंस का नम्बर 9672981098 जारी किया गया है, साथ ही समुदाय आधारित कोरोना प्रबन्धन कार्यक्रम के तहत तैयार की गई मार्गदर्शिका एवं कोविड कीट का विमोचन भी किया गया जो की संस्था के सभी एक हजार गांवों में ग्राम विकास एवं अधिकार समिति को स्वराज मित्रों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी। जो कोविड-19 कीट तैयार किया गया है उसमें थर्मामीटर गन, ऑक्सीमीटर, मार्गदर्शीका व मास्क इत्यादि सामग्री सहित तैयार किया गया है। अतिथियों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया।