VAAGDHARA Donated 25 Oxygen Concentrators to the District Collector of Banswara

World Soil Day – Celebrate the importance of soil as a critical component
December 22, 2020
Vagdhara Started Ambulance Service for Emergency Service for the Community
June 5, 2021
World Soil Day – Celebrate the importance of soil as a critical component
December 22, 2020
Vagdhara Started Ambulance Service for Emergency Service for the Community
June 5, 2021
जीवन रक्षार्थ की इस कड़ी में आज दिनांक 24 मई 2021 को वागधारा संस्था के द्वारा राजस्थान के मुख्यमन्त्री के नाम जिला कलेक्टर श्रीमान अंकित कुमार सिंह को वागधारा परिसर में 25 ऑक्सीजन कन्सर्नटेटर भेंट किये गए है जो बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर ज़िले के जिला चिकित्सालय एवं ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में उपलब्ध करवाएं जायेंगे।
 
जिला कलेक्टर द्वारा बताया गया की "वागधारा संस्था के सहयोग से जो ऑक्सीजन कन्सर्नटेटर प्राप्त हुए हैं वह महामारी से लड़ने के लिए काफी उपयोगी एवं अहम साबित होंगे तथा इसकी इस समय अत्यंत आवश्यकता थी।"
 
जिला कलेक्टर ने वाग्धारा संस्था द्वारा संचालित वागड रेडियो 90.08 एफ. एम. के माध्यम से संदेश दिया कि इस महामारी में सभी जिले वासियों विशेषकर ग्रामीणों को जागरूक रहकर टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों पर ध्यान ना देते हुए समय से टीकाकरण करवाना बहुत ही जरुरी है, ताकि इस महामारी से बचाव किया जा सके और ज़िले को कोरोना मुक्त किया जा सके।