बाल श्रम मुक्त बांसवाड़ा महाभियान

Sarpanch Training Workshop Organized in Ghatol
July 19, 2019
Child protection is possible only through consolidated efforts
July 31, 2019
Sarpanch Training Workshop Organized in Ghatol
July 19, 2019
Child protection is possible only through consolidated efforts
July 31, 2019
वागधारा संस्थान एवं सेव द चिल्ड्रन के तत्वाधान में दिनांक 22 जुलाई को ब्लॉक घाटोल और आनंदपुरी में बाल श्रम मुक्त बांसवाड़ा महाभियान के तहत रथ यात्रा का शुभारम्भ किया गया | रथ यात्रा की शुरुआत आनंदपुरी पंचायत समिति में जिला प्रमुख रेशम मालवीय ने हरी झंडी दिखाकर की | इस रथ के माध्यम से यात्रा 90 ग्राम पंचायत मुख्यालयो के 160 गाँवो में जाकर बच्चो से मजदूरी नही कराना, बच्चो को शिक्षा से वंचित रखना, बच्चो को गडरिये के पास गिरवी रख देना आदि संवेदनशील मुद्दों पर जनजागरूकता करना है | रथ यात्रा के साथ ही नुक्कड़ नाटक की टीम बाल मजदूरी, बाल पलायन आदि के प्रति जागरूक करेगी | इस कार्यक्रम में बच्चो से जुड़े मुद्दों पर संस्थान के द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है | रथ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुडासेल, हिलेज, कानडा, चुंडई और आनंदपुरी की पंचायत समिति में फलवा, चिकली बदरा, वरेठ और ओबला में पालनहार, विशेष योग्यजन योजना की जानकारी देगी | इस रथयात्रा में वागधरा के द्वारा गठित समुदाय आधारित संगठनो जैसे ग्राम विकास एवं बाल अधिकार समिति, पंचायत स्तरीय बाल सरंक्षण समिति एवं जनजातिय स्वराज संगठनों का भी इस यात्रा में अहम् भूमिका रहेगी, ताकि यह संगठन बच्चो के मुद्दों के प्रति संवेदनशील होकर बाल सरंक्षण के लिए कार्य करे |