Five thousand people took a pledge to combat Child Labour

A success of Banning E-cigarette in Rajasthan
June 5, 2019
Bhoomi Ka Organized Cooking Competition on Indigenous and Organic Food
June 25, 2019

पांच हजार से अधिक लोगों को बालश्रम न करवाने की शपथ दिलाई

वागधारा एवं जनजातिय स्वराज संगठनो द्वारा जिले को बाल श्रम मुक्त बनवाने के लिए प्रयास  

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर वाग्धारा संस्था, सेव द चिल्ड्रन, चाइल्ड लाइन 1098 एवं जनजातिय स्वराज संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में बाँसवाड़ा जिले की घाटोल, आनंदपुरी, सज्जनगढ़, कुशलगढ़, गांगडतलाई पंचायत समितियों एवं गुजरात के जालोद व फतेहपुरा और मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला पंचायत समिति में आज बाल श्रम को लेकर एक विचार गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमे बताया गया की बाल श्रम हमारें जिले में एक अभिश्राप हैं|

बाल श्रम एक ऐसा अभिशाप हैं जो बच्चों के जीवन के अमूल्य समय को छीन लेता हैं , एवं उनके सच्चे बचपन को उनसे दूर कर देता हैं | जनजातिय स्वराज संगठनों के माध्यम से ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जाएगा जो सरकारी योजनाओ से वंचित है ताकि उनको सरकार की योजनाओं से फ़ायदा दिलवाया जा सके | जानकारी के आभाव में यह परिवार उन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं जिससे सैकड़ो बच्चें बाल श्रम की भेंट चढ़ जाते हैं |  

कार्यक्रम में पधारे जनजातिय स्वराज संगठनों के सदस्य एवं पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्यों के साथ बच्चों का संवाद भी करवाया गया जिसमे बच्चों ने अपनी बात को उनके सामने रखकर उनके साथ घटित होने वाली समस्याओं से अवगत करवाते हुए उनसे आग्रह किया की उनको एक ऐसा वातावरण प्रदान किया जाए जहाँ उनके साथ किसी भी प्रकार का शोषण न हों एवं उनको समस्त अधिकार प्राप्त हो | इसके बाद सभी सदस्यों द्वारा बच्चों को जानकारी दी गयी की अब जनजातिय स्वराज संगठनों की मदद से गाँव स्तर से लेकर जिला स्तर तक किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं छोड़ा जाएगा एवं जो भी बच्चें बाल श्रम की गिरफ्त में जा चुके हैं उनको पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं चाइल्ड लाइन सेवा 1098 की मदद से बाहर निकाल कर परिवार में पुनर्वास किया जाएगा एवं उनको शिक्षा से जोड़ा जाएगा एवं उनके परिवार की आर्थिक मदद सरकार द्वारा की जाएगी | पुरे जिले में कुल 21 जनजातिय स्वराज संगठनों के सहयोग से 105 ग्राम पंचायतो पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 5783 समुदाय के लोगो की सहभागिता रही | शहर में सेव द चिल्ड्रन द्वारा जिला स्तरीय बाल श्रम मुक्त कार्यशाला का आयोजन करा गया जिसमे सरकारी अधिकारियो द्वारा जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने की शपथ ली गई | 

Subscribe to our newsletter!