कोरोना वायरस वेश्विक महामारी के चलते हुए वाग्धारा संस्था कई तरह से प्रयास कर रही है. जरुरतमंद लोगो तक राशन पहुचाने का कार्य सस्थान द्वारा किया जा रहा है. वाग्धारा 90.8 FM वागड़ रेडियो के द्वारा लोगो को इस बीमारी व इसके बचाव के उपायों पर समझाया जा रहा है. ऑडियो क्लिप्स के माध्यम से स्थानीय भाषा में सन्देश, संगीत एवं वार्ता प्रसारित कर लोगो को इसके प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. वाग्धारा संस्था मोबाइल एप द्वारा बाहर से आये लोगो की जानकारी एकत्रित की जा रही है. इसमें उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी एकत्रित हो रही है. एप में इस महामारी से सम्बंधित सुचना, बचाव के ऑडियो, विडियो एवं पोस्टर्स भी दिए गए है. वाग्धारा द्वारा लगभग 1500 पैकेट राशन सामग्री के 600 गावो में रोजाना वितरित किये जा रहे है.
कोरोना महामारी सम्बंधित वागड़ रेडियो 90.8 FM पर वागड़ भाषा में प्रसारित ऑडियो सन्देश
कोरोना महामारी सम्बंधित वागड़ रेडियो 90.8 FM पर हिंदी में प्रसारित ऑडियो सन्देश
Another community innovation for corona that can help confront the corona virus pandemic has come up. The villager...