
VAAGDGARA at the Agriculture, Nutrition, Health, Scientific Symposium and Academy Week
August 1, 2017
Breastfeeding week celebration – Breastfeeding first vaccine for newborn child
August 4, 2017समुदाय की आवाज को समुदाय के बिच लाने के लिए वागड़ कम्युनिटी रेडिओ 90.8 ऍफ़एम का शुभारम्भ 1 अगस्त 2017 को वाग्धारा कैंपस कुपडा में परिक्षण के तौर पर वैदिक मंत्रोचार के साथ प्राम्भ किया गया.
वाग्धारा ने दक्षिण राजस्थान के इस पहले समुदाय आधारित रेडिओ स्टेशन की शुरुआत की है. वाग्धारा का समुदाय के बीच ऐसे सामुदायिक स्वयंसेवी मित्र व सामुदायिक नेत्रत्वाकर्ता है जो किसमुदाय के हित के लिए हमेशा तत्पर रहते है. जिनके साथ उनकी बाट को रेडियो के माध्यम से आमजन तक पहिचाई जाएगी. साथ ही समाज के वो विभिन्न आयाम जिसमे की विभिन्न वर्गों के प्रतित्निधित्व कर्ता, कुशल शिक्षक, विध्या के जानकार, विभिन्न प्रतिभावान, कुशल परंपरागत कृषि जानकार, विशेषज्ञ, आंगनवाडीकार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मी एवं वो वर्ग जो समाज के हित के लिए जाने जाते है. साथ ही स्थानीय लोकगीत-भजन, विभिन्न वर्गों के पसंदीदा गीत संगीतो का समावेश किया जायेगा.
Subscribe to our newsletter!





























