Teachers workshop on the compilation of best practices

स्वराज संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
December 27, 2021
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड एवं वाग्धारा संस्था द्वारा आजीविका उद्यम विकास कार्यक्रम का किया शुभारंभ
April 20, 2022

जनजातिय क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा, चुनोतियाँ और समाधान विषय पर शिक्षकों के साथ संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

वाग्धारा परिसर, कुपडा-बाँसवाड़ा में ज़िले के नवाचारी पहल करने वाले शिक्षकों के साथ में शिक्षा विभाग राजस्थान, वाग्धारा एवं जर्मन संस्था मिसेरिअर के संयुक्त तत्वावधान में  जनजातिय क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा, चुनोतियाँ और समाधान विषय पर शिक्षकों के साथ संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाँसवाड़ा व घाटोल परियोजना से 22 शिक्षकों ने अपनी भागीदारी निभाई। उक्त कार्यक्रम के तहत कोरोना महामारी के समय स्थानीय विद्यालयों में बच्चों के जुड़ाव को नियमित बनाएं रखने के लिए शिक्षकों द्वारा किए गये नवाचारी पहलों को साँझा किया गया, जिनका संकलन कर इसको राज्य सरकार के साथ साँझा किया जाएगा, यह जानकारी संस्था के बाल अधिकार कार्यक्रम प्रभारी माजिद खान द्वारा दी गयी।

वाग्धारा की जयपुर से संचालित इकाई पोलीसी एडवोकेसी इनिशिएटिव से मधु सिंह ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया की आदिवासी समुदायों से संबंधित बच्चों की शिक्षा की वर्तमान वास्तविकताएं बहुत बेहतर नहीं हैं। जाति सामंती समाज, सांस्कृतिक अंतर और सामाजिक आर्थिक स्थिति के तहत उनके उत्पीड़न के कारण समुदाय को ऐतिहासिक रूप से औपचारिक शिक्षा से बाहर रखा गया है। अन्यायपूर्ण विकास प्रक्रिया का प्रभाव आर्थिक शोषण और सामाजिक भेदभाव के कारण उत्पन्न होता है। समानांतर, श्रेणियां स्वयं वर्ग, क्षेत्र, धर्म और लिंग से बहुत दूर हैं और हम जो सामना करते हैं वह एक जटिल जटिल वास्तविकता है। अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए, इस क्षेत्र के लोग आजीविका के उद्देश्य से पलायन करते हैं, और उनके बच्चों को बाल श्रम और बाल विवाह के लिए बलिदान कर दिया जाता है। इसी संदर्भ में अगर शिक्षा का योगदान देखा जाए तो समाज में समता, समानता और न्याय प्राप्त करने और राष्ट्रीय विकास का समर्थन करने के लिए शिक्षा एकमात्र जरिया/साधन है। शिक्षा प्रणाली का मूल उद्देश्य नैतिक विचारों, मूल्यों के साथ, करुणा, सहानुभूति, साहस और लचीलापन, वैज्ञानिक स्वभाव और रचनात्मक कल्पनाशील, तर्कसंगत तरीके से विचार करना, सक्षम और आत्मनिर्भरता की ओर विकास करना है। इसका उद्देश्य हमारे संविधान द्वारा परिकल्पित एक समान, समावेशी और बहुल समाज के निर्माण के लिए उत्पादक और योगदान देने वाले नागरिकों का निर्माण करना है।

विषय विशेषज्ञ विजय प्रकाश जैन ने बताया की एक अच्छा शिक्षण संस्थान वह होता है जिसमें प्रत्येक छात्र को एक सुरक्षित और उत्तेजक सीखने का माहौल मौजूद है, जहां सीखने के अनुभवों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश की जाती है, और भौतिक बुनियादी ढांचे की अच्छी स्थिति में और सीखने के लिए उपयुक्त संसाधन सभी छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। इन सभी गुणों को समाहित करना प्रत्येक शिक्षण संस्थान का लक्ष्य होना चाहिए। हालाँकि, साथ ही, संस्थानों और शिक्षा के सभी चरणों में सहज एकीकरण और समन्वय होना चाहिए। जनजातीय क्षेत्रों की भौतिक और अन्य जुड़ी समस्याओं और उनसे जुड़ता हुआ दृष्टिकोण देना, जनजातीय बच्चों की शिक्षा, शिक्षा से जुड़े मुद्दों, बनाम समस्याओं की क्षेत्र की स्थिति की समझ बनाने में मदद करना जिसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वहाँ के बच्चों के भविष्य की शैक्षिक संभावनाओं पर असर पड़ता है।

संस्था सचिव जयेश जोशी ने बताया की यह हमारे लिए एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण अवसर है जहाँ आप सब एक साथ चर्चा कर आपके द्वारा किए गये प्रयासों, बच्चों की शिक्षा में आने वाली चुनोतियों और समाधान को साँझा कर इनका संकलन प्रपत्र तैयार किया जाएगा और यह चर्चा केवल एक दिन की चर्चा नहीं है इसको संकलन करने के लिए आप सबको आगे भी नियमित चर्चा कर इसको पूर्ण करने की जरुरत है ताकि इसको निति निर्माताओं के साथ साँझा कर उनके कार्यक्रम का हिस्सा बनाया जा सके, लेकिन इसमें समुदाय की क्या भूमिका होनी चाहिए ताकि कुछ चुनोतियों का समाधान समुदाय के साथ चर्चा करके ही किया जा सके।

Subscribe to our newsletter!