Residential summer camp for tribal children

Workshop to make Kota – Tobacco Free City
January 24, 2019
A success of Banning E-cigarette in Rajasthan
June 5, 2019
Workshop to make Kota – Tobacco Free City
January 24, 2019
A success of Banning E-cigarette in Rajasthan
June 5, 2019

वागधारा संस्था द्वारा दिनांक 23 मई से 1 जून तक आदिवासी बच्चों (14 - 16 वर्ष) के लिए 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन संस्था प्रांगण में किया गया है, शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी बच्चो ने भाग लिया जिनका स्कूल बेग वितरण करके स्वागत किया गया। तत्पश्चात बच्चों का आपस में परिचय कराया गया एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों ने हर्षोउल्लास से भागीदारी निभाई।

ग्रीष्मकालीन शिविर के अंतर्गत बच्चों के कौशल एवं मानसिक विकास के लिए संतुलित आहार एवं विभिन्न प्रकार के तार्किक क्षमतावर्धन एवं खेलकूद की गतिविधियाँ करवाई जाएगी।

Vaagdhara is conducting a residential summer camp for tribal children. They participated in sessions on #hygine #nutrition #MenstrualHygiene #OrganicFarming. Children are also learning Maths, English and Hindi through playful and practical sessions. All the meals have been planned to spread awareness about balanced diet. Other interesting sessions include yoga, painting, dance. Children will also have a plantation session in the coming days.